धनबाद, अप्रैल 26 -- भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के दीक्षा महिला मंडल आकांक्षा महिला समिति के सौजन्य से भौरा 7 नम्बर सीआईएसएफ चेक पोस्ट के समीप शुक्रवार को राहगिरों, बीसीसीएल कर्मियों के लिए पनशाला खोला गया। पनशाला का उदघाटन विधिवत फीता काटकर पूर्वी झरिया क्षेत्र के अध्यक्ष सह महाप्रबंधक जेसी राय की पत्नी राजश्री राय ने किया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा नारायण सेवा के तहत पनशाला की शुरुआत की गई है। भीषण गर्मी में राहगिरों को ठंडा पानी की व्यवस्था के साथ चूड़ा, गुड़, सत्तू की व्यवस्था समिति के द्वारा कराई गई है। मौके पर राजश्री राय, पुष्प लता, श्रीदेवी, नीलम पांडेय, सुजाता कुमार, रीता मिश्रा, रिंकू सिंह, अंतरा, आराधना आदि महिला समिति के सदस्य थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...