धनबाद, अगस्त 6 -- भौरा, प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्य सभा सदस्य, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अकास्मिक निधन पर मंगलवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन भौरा कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता संघ के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सह क्षेत्रीय अध्यक्ष एस के शाही ने की। सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। वक्ताओं ने कहा कि दिशोम गुरु की कुर्बानी झारखंड वासी कभी नहीं भूल पाएंगे। श्रद्धाजंलि देने वालों में नुनु लाल पासवान, निरंजन कालिंदी, नारायण बाउरी, शिबली रविदास, उमेश दास, उमेश कुमार रवानी, बिरेंद्र महतो, सुजीत कुमार रवानी, अयोध्या प्रसाद, कमल खान, कल्याण पासवान, अनिल महतो, मिथिलेश कुमार, भूषण महतो आदि शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...