धनबाद, अगस्त 29 -- भौरा, प्रतिनिधि। भौरा ओपी पुलिस ने गुरुवार को कोयला तस्करी के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया। ओपी प्रभारी रंजीत राम के नेतृत्व में टीम ने भौरा आठ नम्बर के समीप छापामारी करीब चार टन कोयला व छह बाईक जप्त कर लिया। जप्त कोयला व बाईक पुलिस ट्रेक्टर पर लोडकर ओपी ले गई। जानकारी के अनुसार भौरा ओपी क्षेत्र के भौरा 6 नंबर,7 नंबर,8 नम्बर से बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी काली मेला दामोदर पर बने बिनोद पुल के रास्ते होती है। उक्त स्थानों से प्रति दिन 60 से 70 मोटर साइकिल और करीब 150 साइकिल के माध्यम से कोयला की तस्करी होती है। वही बिनोद पुल पर एक स्थानीय रंगदार प्रति मोटरसाइकिल 300 रुपया और साइकिल से 150 रुपए वसूली करता है। जब्त बाईक छुड़ाने को लेकर कोयला तस्कर अपना अपना पैरवी लगाने में जुट गए है।भौरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने कहा कि कोय...