धनबाद, अक्टूबर 4 -- भौरा, प्रतिनिधि। भौरा ओपी क्षेत्र के गांधी नगर निवासी व बीसीसीएल कर्मी केदार महतो के बंद आवास का ताला तोड़कर अपराधियों ने गुरुवार की रात लाखों की संपति चुरा ले गए। गृह स्वामी दुर्गा पूजा मनाने अपने गांव गए है। गृह स्वामी के आने के बाद ही कितने की चोरी हुई है यह स्पष्ट हो पायेगा। आसपास के लोगों ने आवास का ताला टूटा हुआ देखकर गृह स्वामी को इसकी सूचना दे दी है। चोरों ने बंद आवास के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर इंटरलॉक का भी ताला तोड़ा और अंदर से दरवाजा बंद कर बड़े ही आराम से दो अलमीरा, एक बड़ा बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखे सारे समान उड़ा ले गए। घटना की सूचना भौरा ओपी पुलिस को दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। कॉलोनी में चोरी की घटना के बाद आस पास लोगों में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में एक व्य...