धनबाद, अप्रैल 19 -- भौंरा। भौरा जहाजटांड बस्ती जाने वाले मार्ग पर पड़ी दरार की भराई व अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों और पूर्वी झरिया क्षेत्र के प्रबंधन के बीच शुक्रवार को भी जिच बरकरार रही। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर अपनी समस्याओं से अगवत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इधर झरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्वी झरिया क्षेत्र के प्रबंधन ने वाहनों से मिट्टी पत्थर और मशीन लेकर सड़क पर पड़ी दरार की भराई करने का प्रयास किया। जिसका ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के कड़े विरोध को देखते हुए प्रबंधन वैरंग वापस लौट गया। वही दूसरी ओर भौंरा फोर ए पेंच का कोल ब ओबी निकासी चौथे दिन भी ठप रहा। कोल उत्पादन नहीं होने से बीसीसीएल के साथ राज्य सरकार को भी करोड़ों के राजस्व का ...