धनबाद, जुलाई 5 -- भौंरा। प्रबन्धन पर वादा खिलाफ का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को भौरा चार नम्बर के विस्थापित लोगों ने पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौरा कांटा घर को दो घंटे तक जाम कर दिया। प्रबंधन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वजन कराने पहुंची वाहनों की लंबी लाईन लग गई। आंदोलन कर रहे लोगों का कहना था कि कहा कि हम लोग पहले भौरा चार नम्बर श्रमिक कॉलोनी में रहते थे। भौरा फोर ए पेंच के जद में आने के कारण हम लोगों को भौरा चार नम्बर से प्रबंधन ने विस्थापित कर भौरा शाहिद भगत सिंह पार्क के समीप खाली जमीन पर बसाया। उस समय प्रबंधन ने हम लोगों को हर सुविधा देने के साथ एक सामुदायिक भवन व क्लब बनावा कर देने का आश्वसान दिया था। लेकिन प्रबंधन अपने वादा आज तक पूरा नहीं किया। उल्टे एक खाली बंगले के एक कमरे को हम लोग क्लब के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। उसे ...