धनबाद, जुलाई 19 -- भौंरा, प्रतिनिधि। पर्यावरण संरक्षण के तहत शुक्रवार को भौरा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में छात्राओं ने करीब 50 आम, अमरूद, इमली, अर्जुन, सागवान, गोल्डमोहर, शीशम आदि के पौधे लगाए। साथ ही सब ने मिलकर पौधा एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने कहा कि हम लोगों की पौधारोपण अभियान नहीं आंदोलन है। अपने शहर को प्रदूषण से बचने के लिए पर्यवरण संरक्षण जरूरी है । ताकि हमें वायु प्रदूषण से राहत मिल सके । बच्चों ने कहा सांस हो रही है कम, आओ पेड़ लगे हम, मेरी सांसे मेरा हक। पौधारोपण अभियान में अखलाक अहमद, प्रधानाध्यापक सुनीता साव, पुतुल कुमारी, स्वाति सिंह, रीना जायसवाल, बनाश्री दला, सिंधु कुमारी, कल्याणी कर्मकार, माला देवी, इंदु देवी, रंजू देवी, कुमकुम , निशा, कनिका, शिखा मुस्कान, सुमन, प्...