अल्मोड़ा, जून 12 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली से भतरौंजखान जा रही यात्रियों की कार गुरुवार को भौनखाल तौल्यो के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को पीएचसी भतरौंजखान भेजा है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को मूल रूप से ग्राम हरनौली भतरौंजखान हाल दिलशाद गार्डन, सीमापुरी दिल्ली निवासी परिवार कार से अपने गांव की ओर लौट रहे थे। भौनखाल तौल्यो से चार किमी दूरी पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। कार खाई में गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान कार नहीं पलटी। कार में राजेन्द्र सिंह कड़ाकोटी पुत्र मनोहर सिंह कडाकोटी, अभिषेक कड़ाकोटी पुत्र राजेन्द्र कड़ाकोटी, हरिचन्द कड़ाकोटी पुत्र मनोहर कड़ाकोटी और राधा कड़कोटी पत्नी राजेंद्र कड़ाकोटी सवार थे। हादसा होते ही परिवार में चीख पुका...