बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं, संवाददाता। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रकिया जारी है। डीएम द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा सभी कॉलेजों का स्थलीय भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। समिति की रिपोर्ट के लिए डीआईओएस कार्यालय में बोर्ड की साइट पर अपलोड किया जा रहा है। यह कार्य 24 नवंबर तक पूरा करना है। जिले में शासकीय,अशासकीय एवं वित्त विहीन कॉलेजों की संख्या 308 है। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए इन सभी कॉलेजों द्वारा पूर्व में बोर्ड की साइट पर भौतिक सूचनायें अपलोड की गयीं। इसके बाद डीएम अवनीश कुमार राय ने तहसील स्तरीय समिति गठित कर दी गयीं सूचनाओं का भौतिक सत्यापन कराया। समिति ने 20 नवंबर तक इस कार्य को पूर्ण कर रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट अब डीआईओएस कार्यालय में बोर्ड की साइट पर फीड हो रही है। इस रिपोर्ट के आध...