लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी स्थित दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी -कर्मचारियों को एक आदर्श कर्मयोगी बनने के लिए प्रेरित किया गया। आध्यात्मिक गुरु और शिक्षाविद ने प्रतिभागियों को भौतिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा के महत्व को बताया। संस्थान के बुद्धा सभागार में आयोजित व्याख्यान में आध्यात्मिक गुरु इस्कॉन लखनऊ के अध्यक्ष स्वामी अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने कहा कि जब हम विकसित मानसिकता की बात करते हैं, तो इसके लिए यह आवश्यक है कि भारतीय सांस्कृतिक परिवेश में भौतिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा की भी उसी अनुपात में प्रासंगिकता है। क्योंकि जिस प्रकार भौतिक शिक्षा विज्ञान पर आधारित है, उसी प्रकार आध्यात्मिक शिक्षा व आध्यात्म दर्शन शत-प्रतिशत वि...