बिजनौर, फरवरी 28 -- प्रदेश शासन के निर्देश पर गठित ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स ने नजीबाबाद ब्लॉक के बेसिक स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा कुछ स्कूलों के भौतिक तथा शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और सुधारने के निर्देश दिये गये। गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स ने नजीबाबाद ब्लॉक के दस बेसिक स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। टास्क फॉर्स में शामिल तहसीलदार अमित कुमार ने एआरपी मोबीन हसन के साथ जलाबपुर गुदड़, मनोहरवाला, मुबारकपुर राठे, भोनावाला, सिकंदरपुर बसी, श्रवणपुर, लालूवाला पंचायतों में स्थित प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कुछ स्कूलों के भौतिक तथा शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के लिए बेसिक शिक्षा तथा भौतिक कमियां मिलने पर क्षेत्रीय लेखपालों ...