लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय के तहत संचालित भौतिक विज्ञान विभाग में पीएचडी की कोर्सवर्क परीक्षाएं 14 जुलाई से होंगी। विभागाध्यक्ष प्रो. सीके दीक्षित ने विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल जारी किया है। प्रो. सीके दीक्षित की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार विभाग में शैक्षिक सत्र 2023-2024 के प्रवेशित पीएचडी शोधार्थियों की कोर्सवर्क परीक्षाएं 17 जुलाई तक चलेंगी, इनका समय सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। विभागाध्यक्ष का कहना है कि समय-सारिणी के अनुसार शोधार्थियों को एकेडमिक ब्लॉक ए-वन के भूतल पर कक्ष संख्या आठ में उपस्थित होना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...