अमरोहा, फरवरी 21 -- जिले के दस केंद्रों पर शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। 1780 परीक्षार्थी उपस्थित और 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गौरतलब है कि जिले में 15 फरवरी से लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी अमरोहा, आरके पब्लिक स्कूल अमरोहा, हिल्टन कान्वेंट स्कूल अमरोहा, द आर्यंस स्कूल जोया, डीपीएस अमरोहा, सेंट मेरी गजरौला, नोबेल पब्लिक स्कूल गजरौला, ब्लू बर्डस इंटरनेशनल स्कूल मंडी धनौरा, एमएस पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल मंडी धनौरा, एचएसएस पब्लिक स्कूल हसनपुर केंद्र पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा जारी हैं। परीक्षाएं चार अप्रैल तक चलेंगी। शुक्रवार को सभी दस केंद्रों पर इंटरमीडिएट के 1801 परीक्षार्थियों को भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल होना था। इनमें से 1780 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए, जबक...