अल्मोड़ा, अप्रैल 20 -- बोर्ड परीक्षा परिणाम में भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी विषयों ने परिणाम का अंकगणित विगाड़ दिया। इंटरमीडिएट में कई छात्र-छात्राएं इन विषयों में कम अंक आने से मैरिट लिस्ट में आने से चूक भी गए। वहीं, हाईस्कूल में भी अंग्रेजी ने काफी छात्रों को पीछे किया। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जिले के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, लेकिन कई छात्रों को कुछ विषयों में कम अंक आने से मैरिट से चूकना पड़ा तो इन कम अंकों ने छात्रों को मैरिट में पीछे भी धकेला। हाईस्कूल में जिले से मैरिट में शामिल हुए छात्रों के बीच मात्र 17 अंकों का फासला रहा। वहीं, इंटरमीडिएट में भी महज 19 अंकों का ही फासला था। इनके पीछे कई छात्र दो-चार नंबरों से मैरिट लिस्ट में शामिल होने से चूक गए। छात्रों के लिए निराशा की बात यह रही कि शानदार प्रदर्शन करने...