रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रविवार को रांची के 48 केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। पेपर वन (सामान्य अध्ययन) सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर 11:30 बजे समाप्त हुआ। पेपर टू, (सीसैट) दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चला। रांची के 48 केंद्रों परीक्षा केंद्रों के लिए 21800 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलनेवाले अभ्यर्थियों का कहना था कि इस वर्ष फिजिक्स के कुछ प्रश्नों ने परेशान किया। पूर्व की तुलना में सवाल कठिन थे। जीएस का पेपर अभ्यर्थियों को अपेक्षाकृत आसान लगा। कड़ी जांच व्यवस्था से गुजरे अभ्यर्थी दोनों पालियों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की जांच की गई। सभी अभ्यर्थियों की एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की सघन जांच ...