उत्तरकाशी, नवम्बर 14 -- राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट उत्तरकाशी के भौतिक विज्ञान तथा गणित विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक संयुक्त विभागीय परिषद का गठन किया गया। जिसमें बीएससी प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। भौतिक विज्ञान तथा गणित की संयुक्त विभागीय परिषद के लिए सर्व समिति से पंचम सेमेस्टर के छात्र सचिन शाह को अध्यक्ष, तृतीय सेमेस्टर के छात्र आयुष राणा को सचिव तथा प्रथम सेमेस्टर के छात्र ममलेश शाह को सहसचिव चुना गया। भौतिक विज्ञान की विभाग प्रभारी डॉ रश्मि उनियाल तथा गणित विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉक्टर पुष्पेंद्र सेमवाल ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देने के साथ सभी विद्यार्थियों को विभागीय परिषद के गठन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि छात्रों की इस विभागीय प...