बिहारशरीफ, जून 23 -- भौतिकी व राजनीतिक शास्त्र विषयों के साथ शुरू हुई 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा जिले के प्लस-टू विद्यालयों में कदाचारमुक्त व स्वच्छ माहौल में ली गयी परीक्षा बारहवीं कक्षा में 12 हजार 38 छात्र तो 12 हजार 317 छात्राएं विद्यालय में हैं नामांकित परीक्षा समाप्ति के सात दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से रिजल्ट तैयार करने का आदेश फोटो : एग्जाम 01 : रहुई प्लस-टू विद्यालय में सोमवार को परीक्षा देतीं छात्राएं व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी प्लस-टू हाईस्कूलों में सोमवार से बारहवीं कक्षा के छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा शुरू हुई। पहली पाली में भौतिकी व फिलोऑफी तो दूसरी पाली में रसायन शास्त्र व राजनीतिक शास्त्र की परीक्षाएं ली गयीं। पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ से पौने एक बजे तक तो दूसरी पाली की परीक्षा दो से सवा...