नैनीताल, नवम्बर 7 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् प्रो़ एचसी वर्मा के व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के करीब 1100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत भौतिकी विभाग में नवस्थापित 'आउटरीच एवं इनोवेशन प्रयोगशाला' के उद्घाटन से हुई। इस दौरान पद्मश्री प्रो़ एचसी वर्मा ने भी व्याख्यान दिया। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो़ सुची बिष्ट ने की। संचालन प्रो़ सीमा पांडे ने किया। मुख्य वक्ता प्रो़ वर्मा ने सरल और गहन शैली में भौतिकी के विभिन्न सिद्धांतों को समझाते हुए छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और उत्साह का संचार किया। इस दौरान कुलपति प्रो़ डीएस रावत, परिसर निदेशक प्रो़ नीता बोरा शर्मा, प्रो़ संजय पंत, प्रो़ आशीष मेहता, प्रो....