गोरखपुर, नवम्बर 4 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में सात से 15 नवम्बर तक डॉ. सीवी रमन की 137वीं जयंती सप्ताह मनाई जाएगी। इस मौके पर प्रकाश का आलोक: रमन किरणों से आधुनिक स्पेक्ट्रोस्कोपी विषय पर व्याख्यान होगा। भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि पहले दिन दा नोबेल जर्नी शीर्षक व्याख्यान से होगा। दूसरे और तीसरे दिन मॉर्डन एप्लीकेशन ऑफ रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी विषय पर व्याख्यान होगा। इसके अलावा पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...