मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 14 केंद्रों पर रविवार को हुई नीट की परीक्षा में भौतिकी में न्यूमेरिकल के सवाल अधिक थे। बायो सेक्शन मिलाजुला रहा। किसी केंद्र पर घड़ी तो कहीं परीक्षार्थियों के आभूषण उतरवाए गए। परीक्षा में लगभग 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा शुरू होने के समय फोटो नहीं ले जाने के कारण दर्जनों अभ्यर्थी हलकान रहे। हालांकि केन्द्रीय विद्यालय समेत कई केंद्रों पर फोटोग्राफर की व्यवस्था की गई थी। तत्काल अभ्यर्थियों का फोटो खिंचवाकर जमा कराया गया। जिला स्कूल समेत कई केंद्रों पर फोटो नहीं लाने वाले अभ्यर्थियों के परिजन को सूचना देकर आनन फानन में मंगवाया गया। जिला स्कूल, चैपमैन समेत कई केन्द्र पर 1.40 के बाद तक अभ्यर्थी पहुंचते रहे। इन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। सभी केंद्रों पर 20 से 30 की संख्या में अ...