महाराजगंज, अगस्त 1 -- कोठीभार(महराजगंज)। हिन्दुस्तान संवाद सिसवा स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरुवार को एक अध्यापक को निष्कासित किए जाने पर उग्र छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने शिक्षण कक्ष, प्रधानाचार्य कार्यालय में तोड़फोड़ की। स्कूल बस क्षतिग्रस्त कर दी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। स्कूल में अवकाश करा छात्र-छत्राओं को घर भेज दिया गया। चोखराज विद्यालय में सुबह प्रार्थना सभा के बाद छात्र-छात्राएं कक्षाओं में चले गए। कुछ देर बाद 12वीं के छात्रों को भौतिक विज्ञान के अध्यापक नंदन सिंह को निष्कासित करने की जानकारी हुई। छात्र उग्र हो कमरों से बाहर निकल गए और हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ ...