गोपालगंज, अप्रैल 11 -- - दो केंद्रों पर 2484 परीक्षार्थी विभिन्न विषयों के माइनर पाठ्यक्रम पेपर की परीक्षा में हुए शामिल - जिले के तीन केंद्रों पर ली जा रही सीबीसीएस स्नातक सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर की परीक्षा गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तत्वाधान में संचालित सीबीसीएस स्नातक सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार को भी दोनों पालियों में हुई। पहली पाली में भौतिकी ओर रसायन विषय की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने प्रश्नों को कठिन बताया । जबकि अन्य विषयों की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों ने प्रश्नों को आसान बताया । परीक्षा के लिए जेपीयू ने जिले में केआर कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज और गोपेश्वर कॉलेज हथुआ को परीक्षा केंद्र बनाया है। परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को जिले के दो परीक्षा केंद्रो...