समस्तीपुर, मई 4 -- समस्तीपुर। जिले के मुख्यालय में रविवार को सात केंद्रों पर नीट की परीक्षा कड़ी प्रशासनिक देखरेख में हुई। एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से पांच बजे तक हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों को अपने-अपने केंद्रों पर 11 बजे से डेढ़ बजे के बीच अपनी उपस्थिति की रिपोर्ट की। केंद्र के अंदर तीन स्तरीय जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। ऑफलाइन मोड (पेन एंड पेपर मोड) में यह परीक्षा ली गई। इस प्रतियोगिता परीक्षा में फिजिक्स व केमेस्ट्री के सवालों ने परीक्षार्थियों को पसीने छुड़ा दिए। 3924 परीक्षार्थियों में से 114 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इन केंद्रों ने उन्हें परीक्षा से अनुपस्थित करार दिया। इससे संबंधित रिपोर्ट एनटीए को आज भेजी गई। रिपोर्ट के अनुसार पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय केंद्र पर 25, आरएनएआर कॉलेज केंद्र पर 22, तिरहुत एकेडमी ...