सहरसा, जून 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता/मनीष कुमार सिंह सहरसा सहित राज्य के 13 जिलों में नवनिर्मित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालयों की छात्राओं को विज्ञान विषयों में प्रयोगात्मक ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी। छात्राओं को विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों को करने का अवसर मिलेगा।बिहार सरकार ने पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण अंतर्गत 13 जिलों में नवनिर्मित एक-एक कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालयों में भौतिकी, रसायनशास्त्र एवं जीवविज्ञान प्रयोगशाला अधिष्ठापन का निर्णय लिया है।इससे छात्राओं की वैज्ञानिक सोच और समस्या-समाधान कौशल में सुधार होगा।छात्राओं को विज्ञान शिक्षा में बेहतर अवसर प्राप्त होगें और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होगी। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को विज्ञान शिक्षा में उत्कृष्टता प्रा...