एटा, अक्टूबर 6 -- मिशन शक्ति फेज-5 में जनता महाविद्यालय परसौंन में छात्राओं की कॅरियर काउंसलिंग, प्लेसमेंट कैंप का आयोजन हुआ। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ने छात्राओं को ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, तकनीकी शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में कैरियर काउंसलर डॉ. अरुण कुमार ने भी छात्राओं को विभिन्न सेवाओं में योगदान देने को मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय प्राचार्य लेफ्टिनेंट डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि आज की आवश्यकता आत्मनिर्भर बनना है। तभी हम सुखी एवं संपन्न जीवन की कल्पना कर सकते हैं। आज के भौतिकवादी युग में सभी को कौशल तकनीकी का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है। शिविर में डॉ. सतीश चंद, डॉ.अमर सिंह बघेल, डॉ. नईम खान, डॉ. गुलशन कुमार, डॉ. मनोज कुमार तोमर, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, पीके पचौरी, सर्वेश...