शामली, मार्च 10 -- आर पी एल रोड प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता मे सोमवार को दो मैच खेले गये जिसमे पहलेसंघर्ष से भरे मैच मे भौजपुर क्रिक्रेट इलेवन ने टांडा क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया। जबकि दूसरे मैच मे शिवाजी रोडान क्रिकेट क्लब ने अपनी प्रतिद्धन्दी भैंसराऊ को हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया। जलालाबाद के गौशाला मैदान पर रविवार को रोड प्रीमियर लीग( आर पी एल) क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच मे भौजपुर इलेवन व टांडा क्रिकेट क्लब के बीच रामचांक मुकाबला हुआ जिसमे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिंकू कानयान 25 रनो के चलते निर्धारित 15 ओवर के मैच मे 7 विकेट खोकर 75 रन का छोटा टारगेट टांडा केे सामने रखा । े टारगेट का पीछा करते हुए संघर्षपूर्ण मैच मे 6 विकेट खोकर टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया । मैन आफ द मैच दैविक चौधरी क...