फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए शहर की भाैगोलिक जानकारी जुटाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान जिला पुलिस की टीम भी रैपिड एक्शन फोर्स के साथ थी। फ्लैग मार्च निकालने का यह अभियान 21 जून तक चलेगा। रैपिड एक्शन फोर्स केंद्रीय सुरक्षा बल है। इसकी टुकड़ियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किया जाता है। फोर्स को संबंधित क्षेत्र व वहां के नागरिकों के बारे में जितनी अधिक जानकारी होगी तो वहां पर कानून व्यवस्था को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सकता है। मंगलवार को रैपिड एक्शन फोर्स बी/194 बटालियन के कमांडेंट किशोर कुमार के मार्गदर्शन में रैपिड एक्शन फोर्स की एक प्लाटून द्वारा 21 जून तक भौगोलिक जानकारी जुटाने के ल...