प्रयागराज, जनवरी 1 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कोयल पॉल को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) की ओर से प्रोजेक्ट मिला है। परियोजना का विषय 'भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों का बालिका शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं की सफलता पर प्रभाव: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और संबंधित पहलों का अध्ययन' रखा गया है। यह शोध प्रयागराज जिले में बालिका शिक्षा को प्रभावित करने वाले भौगोलिक कारकों, जलवायु परिस्थितियों और सामाजिक संरचनाओं का गहन विश्लेषण करेगा। विशेष रूप से अत्यधिक गर्मी, बाढ़, वर्षा की अनियमितता और दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों जैसे कारकों का 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' (बीबीबीपी) योजना की सफलता पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसका आकलन किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत स्कूलो...