प्रयागराज, मार्च 12 -- होलिका दहन की पूर्व संध्या पर पिछले पचास वर्षों से निकलती आ रही हथौड़ा बारात बुधवार को पूरे भौकाल के साथ निकली। मुख्य अतिथि मेयर गणेश केसरवानी, बारात के अध्यक्ष ओपी गुप्त व संयोजक संजय सिंह की अगुवाई में केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज के सामने हथौड़े का फूलमाला पहनाकर और उसे काजल लगाकर विधिवत पूजा की गई। लालटेन से हथौड़े की आरती उतारी गई। होली की मस्ती में डूबे अतिथियों ने जैसे ही कद्दू भंजन किया, उसमें से निकले अबीर-गुलाल को एक-दूसरे को लगाने की होड़ शुरू हो गई। होलियारों की वेशभूषा में सजे बाराती 'होली है, 'बुरा ना मानो होली है जैसे संबोधन के साथ निकले। बारात में हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैंडबाजा शामिल रहे। आतिशबाजी के बीच बारात मीरगंज, खोवा मंडी, जीरो रोड, घंटाघर, बजाजा पट्टी, लाल डिग्गी, लोकनाथ चौराहा होते हुए देर रात कॉलेज...