मधुबनी, मई 29 -- मधुबनी, विधि संवाददाता । शहर के भौआड़ा गोवा पोखर मोहल्ला में बदमाशों ने मो. इरशाद पर जानलेवा हमले कर दिए। मारपीट में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्रारंभिक ईलाज के बाद मंगलवार रात डाक्टर ने उसे दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम गोवा पोखर नया टोला मोहल्ला में कुछ लोगों ने इरशाद के साथ मारपीट किया। जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल एवं उसके आसपास लगातार गश्त कर रही है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। जख्मी के बयान के अनुसार एफआईआर दर्ज कर दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए...