विकासनगर, जून 15 -- खत बनगांव के चार गांवों के ग्रामीणों ने रविवार को डूंगीयरा में स्थित भौरियां देवता मंदिर में हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चार खतों के हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया। रविवार को डूंगीयारा गांव स्थित भौरियां देवता के मन्दिर में चार गांव रावना, पाटी, बुरास्वा और मेहरावना के ग्रामीणों द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खत बनगांव, बिशलाड़ अठगांव व द्वार खत से लगभग दो हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाराज के दर्शन कर पुण्यलाभ कमाया। सुबह विधिविधान से आचार्य रजत जोशी द्वारा पूजन हवन कर खत गांवों की सुख समृद्धि और बेहतर फसल उत्पादन की कामना की। इसके बाद ग्राम रावना व पाटी की लड़कियों द्वारा देवता को चांदी का नाग और बुरास्वा की लड़कियों ने घंटी भेंट में दी। सुबह बारिश हो जाने के बाद भी लोगों के उत्स...