धनबाद, अगस्त 6 -- भौरा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के पूर्वी झरिया क्षेत्र अपने श्रमिकों को साफ व स्वच्छ पेयजलापूर्ति के लिए भौंरा-गौररखूंटी में वाटर ट्रीटमेंट बनाया है। लेकिन पिछले एक माह से लगातार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से दामोदर नदी के पानी को बिना ट्रीटमेंट किए ही भौंरा, गौरखूंटी और मोहलबनी स्थित बीसीसीएल आवासों और गैर बीसीसीएल आवासों में सप्लाई की जा रही है। इससे क्षेत्र की करीब 30 हजार की आबादी में बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। वार्ड 39 के पूर्व पार्षद सह जनता श्रमिक संघ के नेता शिव कुमार यादव ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले 30 दिनों से क्षेत्र की 30 हजार लोगों के घरों में दामोदर नदी की मिट्टी और कीचड़ युक्त पानी का सीधे सप्लाई हो रहा। लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर न जाना घोर लापरवाही को दर्शाता है। कहा कि पूर्व...