धनबाद, अक्टूबर 25 -- भौंरा, प्रतिनिधि। ओपी क्षेत्र के भौंरा-परसियाबाद मोड़ के समीप गुरुवार की शाम हाइवा मालिक राजू यादव व उनके समर्थकों द्वारा कार्तिक महतो की पिटाई के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पांच हाइवा को क्षतिग्रस्त करने, पेट्रोल छिड़कर स्वयं को आग लगाने के प्रयास करने तथा पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने के मामले में तीन अलग अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें 15 नामजद और 50 से 60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। जबकि पांच लोगों ने लिखित शिकायत की है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में जुट गई है। वहीं घटना को लेकर शुक्रवार को भी क्षेत्र में तनाव बरकरार है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाई हुई है। शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि उसका हाइवा परसियाबाद के रास्ते से कोयला लोड करने फोर ए पेंच जा र...