धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद/भौंरा/झरिया, हिटी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने धनबाद को 285 करोड़ का तोहफा दिया है। 285 करोड़ की लागत से दामोदर नदी पर हाईलेवल पुल एवं भौंरा रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास गुरुवार को किया। भौंरा-मानपुर के बीच दामोदर नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य (लगभग Rs.190 करोड़), भौंरा रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य (लगभग Rs.95 करोड़), मुर्गातल से मानपुर तक टूलेन पेव्ड शोल्डर सड़क का चौड़ीकरण कार्य (लगभग Rs.95 करोड़) से होगा। इस योजना से धनबाद का पश्चिम बंगाल से संपर्क बेहतर होगा। कोयले की ढुलाई में आसानी होगी। साथ ही स्थानीय उत्पादों एवं कृषि उपज की बड़े बाजार तक पहुंच भी आसान होगी। स्थानीय स्तर पर देखें तो धनबाद-चंदनकियारी के बीच यातायात बेहद सुगम हो जाएगा। भौंरा क...