धनबाद, नवम्बर 19 -- भौंरा, प्रतिनिधि पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पैच में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे 60 फीट नीचे चट्टानों के बीच गिरने से एक रैयत की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जुट गए। मृतक की पहचान जहाजटांड़ बस्ती निवासी संतोष मांझी (45)के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। हालांकि संतोष पैच में कैसे गिरा यह पता नहीं चल पाया है। मौके पर भौंरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। बस्ती के लोगों कहना था कि प्रबंधन संतोष की काफी जमीन ले चुका है। जब-तक मृतक के परिवार को मुआवजा नहीं दिया जायेगा। तब तक शव पैच के अंदर ही रहेगा। परियोजना में ही लोग शव के ...