धनबाद, मार्च 19 -- भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौरा गांधीनगर, भौरा 19 नंबर, परसियाबाद, भौरा बाजार, न्यू क्वार्टर, 13 नंबर, कुम्हार पट्टी 6, 16 और 8 नंबर भौरा आदि मोहल्ले में गर्मी की शुरुआत होते ही पेयजल की घोर किल्लत होने लगी है। इन क्षेत्रों के लोगों को पानी के लिए दिन-रात इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पेयजल संकट को लेकर क्षेत्र के पूर्व पार्षद सह जनता श्रमिक संघ के नेता शिवकुमार यादव ने मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर उप महाप्रबंधक सुशील कुमार से वार्ता की। एजीएम सुशील कुमार ने कहा कि पानी की समस्या के बारे में उन्हें भी जानकारी है। उन्होंने एरिया सिविल इंजीनियर ऋषिकेश कदम और फिल्टर प्लांट के फोरमैन को बुलाकर क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान किस तरह से होगा। इसकी जानकारी ली है। फिल्टर प्लांट के फोरमैन ने कहा कि फिल...