धनबाद, अगस्त 8 -- भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा क्षेत्रीय अस्पताल द्वारा परसियाबाद सामुदायिक भवन में जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को एक शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें आम लोगों के बीच रैबीज जैसे जानलेवा बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव हेतु जागरूकता फैलाई गई। अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमृतेश सौरव ने कहा कि रैबीज एक जानलेवा बीमारी है। जो संक्रमित जानवरों और पक्षियों के जरिए मनुष्य में फैलता है। इसलिए संक्रमित व्यक्ति को जितनी जल्दी हो सके इससे बचने के लिए नियमित रूप से एंटी रेबीज वेक्सीन (एआरवी ) लेना अतिआवश्यक है । वहीं वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शिवम गुप्ता ने कहा कि जब कोई जानवर हमारे शरीर के किसी हिस्से पर खरोंच या काट लेता है, तो तत्काल उसे बहते पानी में स...