धनबाद, दिसम्बर 26 -- भौरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र व भौंरा ओपी अंतर्गत स्थित भौरा साउथ कोलियरी की 37/38 खदान से बुधवार की रात करीब 1.30 बजे हरवे हथियार से लैस अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 200 फीट केबल लूट लिया। अपराधियों की संख्या करब दो दर्जन थी। सभी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। रात्रि पाली में कार्यरत करीब एक दर्जन मजदूरों को पिस्टल का भय दिखा कर उन्हें बत्ती घर में बंद कर दिया और खदान के अन्दर घुस कर करीब केबल काट लिया। इसकी कीमत करीब दो लाख रुपए है। घटना के बाद से कर्मियों में दहशत है। कर्मियों ने बताया कि अपराधियों ने उनका मोबाइल छीन कर उन्हें बत्ती घर के अंदर बंद कर दिया था। तीन चार अपराधी बत्ती घर के बाहर खड़े हो गए और कह रहे थे कि अगर जरा सा भी हल्ला किया तो जान मार देंगे। बाकी अपराधी इधर उधर सड़क पर आने-जाने वा...