औरैया, दिसम्बर 1 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भौंराजपुर में रविवार को हुई विवाहिता की अचानक मौत के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के पश्चात शव गांव पहुंचा तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में परिजनों ने सोमवार को उसका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। ग्राम भौंराजपुर निवासी 27 वर्षीय नीलेश उर्फ सरिता पत्नी शिवपाल शाक्य का लगभग पांच दिन पूर्व पैर में समस्या होने पर ऑपरेशन किया गया था। परिवार के अनुसार रविवार की सुबह अचानक सरिता की तबीयत बिगड़ गई और उसे सांस लेने में गंभीर परेशानी होने लगी। परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सरिता को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज...