धनबाद, मई 13 -- भौंरा। भौंरा दक्षिण कोलियरी के 37/38 खदान में रविवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। कार्यरत कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब तीन सौ फीट केबल लूटकर चलते बने। केबल कटने से क्षेत्र में पिट वाटर की आपूर्ति ठप हो गई। अपराधी 20 से 25 की संख्या में थे। घटना के बाद रात्रि पाली में डयूटी करने वाले कर्मियों में भय का माहौल है। कर्मियों ने बताया कि रात में अचानक दर्जनों की संख्या में अपराधी हरवे हथियार से लैश हो कर आ धमके। उन्हें हथियार दिखा कर बंधक बना लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। भयवश कर्मी सहमे रहे। अपराधियों ने खदान के ऊपर से करीब तीन सौ फीट केबल काट कर चलते बने। अपराधियों के जाने के बाद इसकी सूचना अधिकारियों को दी। केबल कटने से खदान से पिट वाटर की सप्लाई व पंखा बंद हो गया। जिससे सोमवार...