सहारनपुर, जून 25 -- आदरणीय श्री नीरज श्रीवास्तव सर के ध्यानार्थ-भौंकने से परेशान पिता-पुत्र ने तीन कुत्तों को मार डाला -मोहल्लावासियों ने पिता-पुत्र पर कार्रवाई को कोतवाली में दी तहरीर देवबंद, संवाददाता। श्रवान (कुत्तों) के भौंकने से परेशान पिता-पुत्र ने तीन कुत्तों पर लाठी डंडों से हमला कर उन्हें पीट-पीटकर मार डाला। इस दौरान जब मोहल्लावासियों ने विरोध किया तो आरोपी पिता-पुत्रों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। मोहल्लेवासियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। सोमवार को कोतवाली पहुंचे शशिनगरवासियों ने पड़ोस के रहने वाले पिता-पुत्र पर मोहल्ले में पल रहे तीन श्रवान (कुत्ते) को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया। मोहल्लावासी तारावती, रत्नी, मुकेश और धर्मपल्ली आदि ने बताया कि उन्होंने मोहल्ले में सुरक्षा को पांच श्वान ...