अररिया, अक्टूबर 4 -- अररिया,निज संवाददाता कहते हैं कि कठिन परिश्रम वह चाबी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है। सच्चे लगन, धैर्य और मेहनत के बल पर ही सफलता संभव है।जिले के नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती पंचायत नवाबगंज के भोड़हर गांव निवासी किसान दीपेंद्र कुमार अग्रहरी के पुत्र दिवस दीपेंद्र अग्रहरी ने कड़ी मेहनत के बल पर कश्मीर के लद्दाख में आयोजित थर्ड एशियाई अंतरराष्ट्रीय पेचक सिलात खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर इसे साबित किया है।पिता किसान दीपेंद्र कुमार अग्रहरी और माता कुमकुम के पुत्र 17 वर्षीय दिवस दीपेंद्र अग्रहरी वर्तमान में प्रताप सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरख़ौदा सोनीपत हरियाणा में 12वीं के छात्र है। इससे पहले उन्होंने चार बार नेशनल गोल्ड मेडल जीतकर देश प्रदेश और अपने गांव का नाम रौशन कर ...