प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नवरात्र के पहले दिन सोमवार को शहर के गोपाल मंदिर से भगवान शिव माता पार्वती से ब्याह रचाने के लिए गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर निकले तो समूचा बेल्हा बाराती बनने के लिए उमड़ पड़ा। महिलाएं हाथों में आरती की थाली लेकर सड़क किनारे खड़ी होकर भोले भंडारी का इंतजार करने लगीं और बारात नजदीक आने पर पुष्पवर्षा कर आरती उतारी। शाम को चिलबिला रेलवे स्टेशन के सामने बारात पहुंचने पर पार्वती संग भगवान शिव का विवाह सम्पन्न हुआ। शारदीय नवरात्र के साथ ही शहर की रामलीला का मंचन शुरू हो जाता है। सोमवार को श्रीरामलीला समिति के पदाधिकारियों की ओर से भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का आकर्षक मंचन किया गया। अपराह्न करीब तीन बजे गोपाल मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन और आरती उतारने के बाद भगवान शिव की बारात निकाली ...