बलिया, फरवरी 24 -- बलिया, संवाददाता। शहर के प्रसिद्ध बालेश्वर मंदिर में भगवान शंकर के विवाहोत्सव के निमित रस्मो अदायगी के क्रम में रविवार को श्रद्धालु भक्तों में मंडप पूजन, आरती और बाबा भोलेनाथ को हल्दी लगाया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महिलाओं ने पारम्परिक गीतों की प्रस्तुति और श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा नगर शिवमय हो गया। सुबह पांच बजे मंडप पूजन, छह बजे आरती के बाद हल्दी लगाया गया, इस दौरान गीत संगीत में लीन महिला श्रद्धालुओं ने बाबा को हल्दी लगायी। वैसे तो जिले भर के शिवालयों में फागुन महीने की महाशिवरात्रि को विशेष आयोजन होता है। लेकिन शहर अति प्राचीन बालेश्वर मंदिर में शिव बारात का भव्य आयोजन मंदिर प्रबंध कमेटी और भोला भक्तों की ओर से किया जाता है। जिसमे जिले के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते ...