मेरठ, जुलाई 24 -- परीक्षितगढ़ का रामनगर बुधवार को सौहार्द की मिसाल बन गया। 16 साल के अल्लू खान ने हरिद्वार में डुबकी लगाई और जल लेकर 16 घंटे 30 मिनट की दौड़ लगाकर गांव पहुंचा और मंदिर में जलाभिषेक किया। गांव आने पर ग्रामीणों ने अल्लू खान का स्वागत किया। रामनगर निवासी और अखिल भारतीय गुर्जर युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय धामा के अनुसार गांव से मुस्लिम समाज के अल्लू खान की उम्र महज 16 साल है। वह हर रोज 20 किमी की दौड़ लगाता है। इस साल उसने जल लाने का निर्णय लिया। वह हरिद्वार पहुंचा और मंगलवार सुबह 4:30 पर वहां से जल लेकर दौड़ता हुआ गांव पहुंचा। विजय धामा के मुताबिक अल्लू खान ने मंगलवार रात गांव के मंदिर में जलाभिषेक किया। ऐसे में अल्लू खान भोले बाबा के लिए दौड़ते हुए मात्र 16 घंटे 30 मिनट में हरिद्वार से गांव तक पहुंचे। गांव पहुंचने पर प...