बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- भोले बाबा के दरबार में अर्जी लगाने उमड़ी भक्तों की भीड़ फोटो चेवाड़ा01- सावन के पहले दिन चेवाड़ा के शिवालय में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु । चेवाड़ा, निज संवाददाता। सावन माह के पहले दिन प्रखंड मुख्यालय सहित गांवों के शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी। भक्तों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। चेवाड़ा के बेलदारी, पुरानी कचहरी व अन्य मोहल्लों के शिव मंदिरों में सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। भक्तों ने अकवन, बेलपत्र, चंदन, धुप, रोडी व फल- फूल से बाबा भोलेनाथ की पूजा की। हर हर भोले के जयघोष से चेवाड़ा बाजार गुंजायमान हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...