बांका, जुलाई 18 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि झारखंड में विराजमान महाकाल बाबा भोले नाथ अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। भक्तों पर उनकी कृपा बरसती है। रावणेशवर धाम में बाबा वैद्यनाथ विराजमान हैं। सावन मास में विशेष रूप से उनकी पूजा अर्चना करने और जलाभिषेक करने वाले अपने भक्तों की आस्था और श्रद्धा पर वे खुश होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यही कारण है कि सावन मास में लाखों कांवरिया सुल्तानगंज स्थित बाबा अजगैनी नाथ धाम गंगा घाट से जल भरकर पैदल बाबा धाम जाते है। भोले बाबा को अपनी दुख दर्द और फरियाद सुनाते हैं। आस्था और श्रद्धा के रूप भी अनेकों होते हैं। बस भक्तों को एक ही चिंता रहती है एक ही जुनून सवार रहता है की बाबा भंगेरिया को कैसे खुश किया जाय। कारण है की कांवर लेकर साधारण कांवर यात्रा के साथ साथ अनेकों कांवरिया ...