वाराणसी, अक्टूबर 27 -- रोहनिया। अमरा खैराचक के भोले नगर कालोनी में केशव पांडेय के बन्द मकान से चोरी और उनके बगल के भी एक मकान से मोटरसाइकिल चोरी की घटना हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस जांच में जुटी और परिवार के आने का कर रहा है इंतजार। अमरा खैरा चक के भोले नगर कॉलोनी में बीती रात चोरों ने दो घरों में धावा बोला और लाखों का सामान व गहना उठा ले गए चोर। भोला नगर निवासी भुक्तभोगी केशव पांडेय से बात करने पर उन्होंने बताया कि रविवार को भोर में हम लोग घर से छठ पूजा के लिए अपने पैतृक निवास देवरिया गए थे सुबह सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गया है और घर का दरवाजा तथा अलमारी आदि टूटा है। ।इसी सूचना पर हम अपने गांव से बनारस वापस लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे दोनों लड़के बाहर प्राइवेट जाब करते हैं और पेसे से इंजीनियर ...