कोडरमा, जुलाई 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सावन माह की शुरुआत के साथ शहर के बाईपास रोड स्थित बाबा निवास शिव वाटिका में कांवरिया सेवा शिविर चालू हो चुका है। इस शिविर में कांवरियों के लिए निशुल्क चाय-पानी, रात्रि विश्राम, भोजन और प्राथमिक उपचार की सुविधा लगातार सावन माह तक रहेगी। इसी के निमित बुधवार की रात भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा चक्रधरपुर से आये सैकडों कांवरियों को खूब झुमाया। बता दें कि शिव वाटिका स्थित बाबा निवास में पूरे सावन माह के लिए विभिन्न देवी देवताओं का दरबार सजाया गया है। यजमान के रूप में शिव वाटिका के संचालक सुजीत लोहानी ने पूजा अर्चना की। इसके बाद भजन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के द्वारा एक से एक भजन लाकर कांवरिया का मन मोह लिया। भजन गायक में सतेंद्र सिन्हा ने शिवनाथ तेरी महिमा ...