रामपुर, फरवरी 28 -- क्षेत्र के गजरौला गांव स्थित मंगलधाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर पवित्र तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर लौटे कांवड़ियों के स्वागत में आयोजित संगीत संध्या में बाहर से आये कलाकारों की भजन प्रस्तुतियों में श्रद्वालु देर रात तक झूमते रहे।भजन गायकों ने देर रात तक लगातार भोले के भजनों की संगीतमयी प्रस्तुति पेश कर माहौल को भक्तिमय कर दिया।सर्वप्रथम विधि -विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया गया।इसके बाद शाम करीब सात बजे बाहर से आये कलाकारों ने भगवान आशुतोष के अनेकों भजनों के माध्यम से भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगवाई।कलाकारों ने विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों का प्रदर्शन कर नाट्य प्रस्तुति दी। शिव-पार्वती, व मां काली की मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहींं। झांकी में शंकर और मां पार्वती का म...